जोकीहाट, अररिया (बिहार)। नशीली दवा तस्कर के मकान पर रेड कर 99 कार्टून दवा जब्त की है। गैरकी पंचायत के गोगरा गांव में सेंट्रल नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने जयह छापेमारी की।

यह है मामला

केंद्रीय कार्यालय उप नारकोटिक्स आयुक्त नीमच मध्य प्रदेश के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी। बताया गया कि जोकीहाट थाना के गोगरा गांव में इम्तियाज बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं की तस्करी करता है। उसने अपने घर में भारी मात्रा में नशीली दवा जमा कर रखी है। नशीली दवाओं को डंप कर वह आसपास के छोट दुकानदारों को डिलीवरी देता है।
सूचना के बाद नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने रेकी की।

मामला सही पाने पर जोकीहाट पुलिस के साथ मौके पर दबिश दी। नशीली दवा आलम पिता सत्तार नामक तस्कर के घर से बरामद की गई। वह गोगरा गांव का निवासी है। उनके घर से भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद हुई। सब इंसपेक्टर इम्तियाज खान ने बताया कि बरामद नशीली दवा जोकीहाट पुलिस को सौंप दी है। छापामारी की घटना के बाद गोगरा गांव में अफरातफरी मच गयी।

भारी संख्या में लोगों की भीड़ स्थल पर जम गयी। चिह्नित तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। नशीली दवा बरामदगी की पुष्टि जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने की है। इस कार्रवाई में सब इंसपेक्टर इम्तियाज खान, अनिल यादव, सअनि विमलेश पांडेय सहित पुलिस बल मौजूद रहे।