नई दिल्ली। शोधकर्ताओं ने एचआइवी से मुकाबले के लिए एक नई दवा विकसित की है। यह दवा वायरस को कम करने और इम्यून सिस्टम (प्रतिरक्षा प्रणाली) को मजबूत करने में प्रभावी पाई गई है। अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार यह निष्कर्ष रोगियों पर तीसरे चरण के परीक्षण के आधार पर निकाला गया है। अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने इस साल मार्च में एचआइवी इलाज के लिए इबालिजुमाब नामक दवा को मंजूरी दी थी। यह दवा उन रोगियों के लिए विकल्प हो सकती है जिनके उपचार में कई दवाओं से कोशिश की जा चुकी है।