कांडी। जिला औषधि निरीक्षक कैलाश मुंडा ने सुंडीपुर गांव में अवैध तरीके से संचालित दवा दुकान में छापेमारी कर छह कार्टन व छह बोरा दवा जब्त किए। बिना लाइसेंस के दवा बेच रहे दुकानदार सह कथित चिकित्सक राकेश कुमार गुप्ता उर्फ सरयू साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। औषधि निरीक्षक ने औषधि अधिनियम के तहत पुलिस में मामला दर्ज कराया था। थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने औषधि निरीक्षक के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त दुकान से 68 प्रकार की दवाइयां जब्त की। औषधि निरीक्षक ने बताया कि दवा दुकानदार के खिलाफ मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत की गई थी।










