शिमला। डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन में ड्रग्स इंस्पेक्टर के पदों को भरने के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सी.बी.टी.) 26 अक्तूबर को होगा। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ये कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट आयोजित करेगा। टेस्ट के लिए शिमला, सोलन व हमीरपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ये टेस्ट दोपहर के सत्र में 2 से 5 बजे तक आयोजित होगा। लोक सेवा आयोग ने कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए पात्र उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड/रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। आयोग के डिप्टी सेके्रटरी अशोक गुप्ता ने कहा कि उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड/रोल नंबर वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए हैं, साथ ही एस.एम.एस. के जरिए भी उम्मीदवारों को जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या के चलते उम्मीदवार आयोग के कार्यालय में कार्यदिवस पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है।