इटावा। वेतन विसंगति पदों का पुनर्गठन, ट्रामा सेंटर पर फार्मासिस्टों के पदों का सृजन एवं प्रदेश के समस्त स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर फार्मेसिस्टों के पदों का सृजन एवं नियुक्ति की मांग पूरी न होने के कारण संवर्ग ने प्रदेश व्यापी आंदोलन की रणनीति बनाई है। सवंर्ग के जनपद अध्यक्ष जेएन वर्मा ने बताया कि 3 से 5 दिसंबर तक काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 6 व 7 दिसंबर को दो घंटे के लिए कार्य बहिष्कार तथा 8 दिसंबर को सामूहिक अवकाश तथा 10 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया है।