बकेवर (उप्र)। ड्रग्स विभाग की टीम ने कस्बा लखना में कई मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। किसी मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी दवाएं मिलीं तो कहीं फार्मासिस्ट और कैशमीमो नहीं पाया गया। कुछ मेडिकल स्टोर मालिक छापामारी देख दुकान बंद कर निकल गए। जानकारी अनुसार ड्रग्स इंस्पेक्टर मनोज कुमार, नायब तहसीलदार भरथना विशाल यादव, चौकी प्रभारी लखना रमाशंकर उपाध्याय व लेखपाल आशीष शर्मा पुलिस बल के साथ कस्बा लखना में सरकारी अस्पताल के सामने प्रियंका मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। वहां पर जांच के दौरान कैशमीमो व फार्मासिस्ट नहीं मिला। इसके बाद गुरु के तिराहे पर स्थित सावित्री मेडिकल स्टोर, कुमार मेडिकल स्टोर पर जांच में कैशमीमो नहीं पाया गया। गंज मुहाल में स्थित सुशील मेडिकल स्टोर पर जांच में टीम को भारी मात्रा में एक्सपायर दवाएं मिलीं, जिनको सीज कर दिया गया। इस कार्रवाई से कस्बा लखना में मेडिकल स्टोर स्वामियों में अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि कस्बे में कई मेडिकल स्टोर ऐसे हैं जो मानक पूरे करते नजर नहीं आते हैं, जिसकी शिकायत लोगों द्वारा ड्रग्स इंस्पेक्टर से की जाती रही है।