अम्बाला। हरियाणा स्टेट फार्मेसी कॉउंसिल की सीएमई 24 फरवरी 2019 को अम्बाला कैंट के शिव पैलेस निकट हाउसिंग बोर्ड कलोनी में होनी निश्चित हुई है। यह पहले इसी माह की 17 तारीख को पलवल में होनी थी लेकिन किन्ही कारणों से पलवल की तिथि में परिवर्तन के चलते अब अम्बाला में होगी।