पटना। फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (पीडीए) के चुनाव में प्रदीप कुमार चौरसिया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। एसोसिएशन की आमसभा के बाद दूसरे सत्र में एसोसिएशन से जुड़े लोगों की उपस्थिति में चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई। प्रदीप कुमार चौरसिया को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष के पद पर श्याम सुंदर हिसारिया, सचिव के रूप में राजेश कुमार सिकारिया, संयुक्त सचिव के पद पर विनोद कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष हरीश कुमार तथा संगठन सचिव के पद पर निशांत अग्रवाल का निर्विरोध चयन हुआ। बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (बीसीडीए) के कैपिटल जोन के उपाध्यक्ष सज्जन कुमार को पीडीए का संरक्षक बनाया गया। ओमप्रकाश टेबरीवाल ने मुख्य चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बीसीडीए के महासचिव अमरेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में बीसीडीए के संगठन सचिव बलिराम शर्मा, केएमपी सिंह, रमेश पटेल, पीसीडीए के अध्यक्ष अर्जुन कुमार यादव, पीसीडीए के सचिव संतोष कुमार के अलावा प्रमुख दवा व्यवसायी उपस्थित थे। प्रदीप कुमार चौरसिया ने बताया कि विभिन्न कंपनियों की दवा राज्य के कोने-कोने में पहुंचा सकें, यही संस्था का मूल उद्देश्य है और यह उनका मुख्य प्रयास रहेगा।