अम्बाला/नागपुर। नागपुर के संदेश दवा बाजार की बहू मंजिली मार्केट में कल सुबह करीब 2 से 2: 30 बजे के बीच अचानक आग लग गई। इससे करोड़ों रुपए की दवाइयां जलकर राख होने की आशंका जताई जा रही है। नागपुर के दमकल कर्मियों द्वारा आग ना काबू होते देख निकटस्थ क्षेत्रों से करीब दो दर्जन दमकल अग्निशमन यंत्र से लैस गाडिय़ां मंगवाई गई, जिन्होंने करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया। पूरे महाराष्ट्र में यहां से वितरण की जाने वाली विशेषता है ग्लैक्सो की दवाइयां। अब कुछ दिनों तक ये आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाएंगी। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस बाजार में दवाइयां जो आज दिन में सप्लाई होने के लिए रास्ते में थी, उन्हें होल्ड पर ले लिया गया है तथा यहां के दवा व्यवसायियों द्वारा दिए गए चेक क्लीयरिंग के लिए रोक दिए गए हैं ताकि दवा दुकानदारों को कुछ राहत मिल सके। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।