बिजनौर। जिलाधिकारी के निर्देश पर औषधि निरीक्षक ने जिला अस्पताल के सामने चल रहे सिटी मेडिकल प्वाइंट एवं कौसर मेडिकोज का निरीक्षण किया। इसके साथ ही दवाओं ने सैंपल भी लिए।
औषधि निरीक्षण आशुतोष मिश्रा ने सिटी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान मेडिकल स्टोर पर स्ड्यूल एच का रजिस्टर नहीं मिला। मेडिकल स्टोर स्वामी द्वारा थोक औषधि विक्रय के साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए। इस पर औषध निरीक्षक ने संदेह की स्थिति में एमोस्लिन 500 का सैंपल लिया। इसके उपरांत उन्होंने जिला अस्पताल के सामने ही चल रहे कौसर मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। मेडिकल स्टोर पर कोई क्वालीफाइ व्यक्ति मौजूद नहीं मिला। इसके चलते फुटकर औषधि विक्रय पर रोक लगा दी गई है। यहां स्ड्यूल एच का रजिस्टर भी उपलब्ध नहीं था। इसके साथ ही मेडिकल स्टोर से कारबाडिक एमआर गोली का सैंपल लिया। औषधि निरीक्षक ने बताया कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट अनुज्ञापन प्राधिकारी को नियम 66 के अंतर्गत लाइसेंस निलंबन अथवा निरस्त करने को भेज दी है।