नई दिल्ली। डायरेक्टोरेट ऑफ हेल्थ सर्विस अंडमान एवं निकोबार ने फार्मासिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर, हेल्थ वर्कर व अन्य के 130 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जिन उम्मीदवारो ने मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं, नर्सिंग, डिप्लोमा प्राप्त किया है, वे इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। चयनित उम्मीदवारो को 44900 से 142400 वेतन मिलेगा। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 38 वर्ष तक रखी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 6 अगस्त 2019 है। चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।