टोहाना (हरियाणा)। पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने जिला फतेहाबाद के टोहाना इलाके के गांव अमानी में दर्शन सिंह नामक व्यक्ति को नशीले इंजेक्शन व गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। स्पेशल स्टाफ इंचार्ज रविश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम टोहाना के गांव अमानी में गश्त कर रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति सामने से थैला लेकर आता हुआ दिखाई दिया। टीम को देखकर वह भागने लगा लेकिन टीम ने पीछा कर उसे पकड़ा कर तलाशी ली तो उसके पास प्रतिबंधित 2700 गोलियां ट्रामाडोल, 1200 एलप्रेक्स टेबलेट और 100 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।