कालांवाली (सिरसा)। ड्रग विभाग की टीम और पुलिस ने मिलकर कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कालांवाली में तीन व गांव तख्तमल में एक मेडिकल स्टोर को सील किया गया।
जिला औषधि निरीक्षक रजनीश धालीवाल के नेतृत्व में विभाग की टीम ने शहर के सीएचसी के सामने स्थित सुखचैन मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। वहां पर टीम को नशे के रूप में प्रयोग में होने वाली दवाइया बरामद हुई। इसके अलावा वहां पर फार्मासिस्ट भी मौजूद नहीं था और दुकानदार दवाइयों का रिकार्ड भी पेश नहीं कर सका। इस कारण उसे सील किया गया। इसके बाद आरा रोड स्थित जतिन मेडिकल व पंजाब बस स्टैंड के पास स्थित राजू मेडिकल पर कार्रवाई की। यहां पर भी प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की। दुकानदार रिकार्ड पेश नहीं कर सका और न ही मौके पर फार्मासिस्ट मौजूद था। इसके अलावा गांव तख्तमल में नीलकंठ मेडिकल स्टोर में भी प्रतिबंधित व नशीली गोलियां बरामद की गई। जिसके बाद उसे भी सील कर दिया गया। जिला औषधि निरीक्षक रजनीश धालीवाल ने बताया कि विभाग के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गई है और नशे पर अंकुश लगाने के लिए भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि कालांवाली में तीन व तख्तमल में एक मेडिकल स्टोर को सील किया गया है।