नई दिल्ली। अग्रणी दवा कंपनी ल्यूपिन के मध्य प्रदेश स्थित मंडीदीप संयंत्र को अमेरिका के स्वास्थ्य नियामक ने चेतावनी पत्र भेजा है। कंपनी ने इस बात की जानकारी दी। इससे पहले अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (यूएसएफडीए) ने मार्च 2019 से भी कंपनी को लेटर मिला था। इसमें यूएसएफडीए ने मंडीदीप संयंत्र में दिसंबर 2018 में निरीक्षण किया था और उसने अपनी इस कवायद को ‘ऑफिशियल एक्शन इंडिकेटेड’ के तहत वर्गीकृत किया था। ल्यूपिन ने कहा कि मंडीदीप (इकाई-1) से कोई भी ड्रग मास्टर फाइल और एब्रिविएटेड न्यू ड्रग ऐप्लीकेशंस (एएनडीए) समीक्षा या मंजूरी के अधीन नहीं हैं। कंपनी ने कहा कि उसका मानना है कि अमेरिका के स्वास्थ्य नियामक से आए चेतावनी पत्र का आपूर्ति पर कोई असर नहीं होगा या इस संयंत्र से मौजूदा राजस्व पर असर नहीं होगा। कंपनी ने कहा कि हम यूएसएफडीए द्वारा जताई चिंताएं दूर करने के लिए मुस्तैद हैं। इन चिंताओं के समाधान के जल्द से जल्द समाधान के लिए हम नियामक के साथ मिलकर काम करेंगे।