गया (बिहार)। पूर्वी जोन कोलकाता के ड्रग इंस्पेक्टर नीरज कटियार और पटना मुख्यालय के डीआई अमल कुमार के नेतृत्व में आई टीम ने नई गोदाम इलाके की एक डायग्नोटिक हाउस में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बिना लाइसेंस दवा और री-एजेंट बेचने का मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी दवा व्यापारी को गिरफ्तार किया जिसे थाना लाने के दौरान कुछ लोगों ने जबरदस्ती छुड़ा लिया। कोतवाली थाने में व्यवसायी राजेन्द्र प्रसाद पर अवैध दवा कारोबार करने और व्यवसायी को जबरदस्ती छुड़ाने के लिए अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। गया नगर डीआई अशोक यादव ने बताया कि छापेमारी में इस बात का भी खुलासा हुआ कि व्यवसायी गलत ड्रग लाइसेंस पर औषधियों की खरीद करता था। व्यवसायी इसके अलावा विभिन्न लेबोरेट्री में सप्लाई के लिए री-एजेंट अर्थात सेंसेटिव टेस्ट डिस्क भी तैयार करते थे। दवा व्यवसाय अथवा री-एजेंट निर्माण के लिए व्यवसायी के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं था। व्यवसायी के पास से 1.5 लाख की दवाएं भी जब्त की गई हैं।