नई दिल्ली। डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज को चीन के सरकारी हॉस्पिटल्स में ओलनजापाइन सप्लाई करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला था। चीन में जेनेरिक दवाओं की सप्लाई करने वाली यह पहली भारतीय कंपनी बन गई है। हालांकि, इस खबर का डॉ. रेड्डीज के शेयर प्राइस पर पॉजिटिव असर नहीं पड़ा है। दूसरी भारतीय कंपनियां अभी चीन में बिजनेस से फायदा उठाने से दो-तीन वर्ष दूर हैं। दरअसल, चीन का मार्केट स्पेशियलिटी प्रॉडक्ट्स की लाइसेंसिंग तक सीमित है।
दवाओं से जुड़े कानूनों में बदलाव करने और जेनेरिक दवाओं के लिए जल्द अप्रूवल देने के चीन के कदम से भारतीय फार्मा कंपनियों के लिए उम्मीद बनी है। हाल ही में जेपी मॉर्गन इंडिया इनवेस्टर समिट में चीन में भारतीय फार्मा कंपनियों का इनवेस्टमेंट एक बड़े प्रश्न के तौर पर उभरा था, लेकिन अधिकतर कंपनियों को चीन से बड़ा बिजनेस 2023-23 से ही मिलने की उम्मीद है। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय दवा कंपनियां ऐसे पार्टनर्स की तलाश कर रही हैं, जो बिजनेस में बड़ा योगदान दे सकें, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी की सुरक्षा कर सकें और ऑपरेशनल कंट्रोल को सुनिश्चित कर सकें।
भारतीय फार्मा कंपनियों की ओर से हाल के महीनों में घोषित किए गए ज्वाइंट वेंचर्स से चीन में भारतीय फार्मा सेक्टर के आगे बढऩे का संकेत मिल रहा है। डॉ. रेड्डीज को चीन में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के साथ पहले जाने का फायदा मिलेगा। चीन का अपना फार्मा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर काफी मजबूत है। ग्लोबल मार्केट में चीन की बेसिक केमिकल्स और एक्टिव फार्मा इंग्रीडिएंट्स सप्लायर के तौर पर अच्छी मौजूदगी है। प्राइस को लेकर भारत को चीन से कड़ी टक्कर मिलती है। चीन से बड़ी मात्रा में भारत बल्क मेडिसिन का इम्पोर्ट कर रहा है।
चीन बायोलॉजिक्स और बायोसिमिलर्स में काफी निवेश कर रहा है। इसके अलावा चीन में फार्मा सेक्टर के लिए कोल्ड चेन स्टोरेज का नेटवर्क भी बढ़ाया जा रहा है। हालांकि, सॉलिड डोज के तौर पर फिनिश्ड दवाओं में चीन की इंडस्ट्री भारत से काफी पीछे है। चीन की दवा कंपनियां भारतीय कंपनियों के साथ पार्टनरशिप के जरिए एक्सपर्टाइज हासिल करना चाहती हैं। इससे उन्हें अपने देश में दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग में मदद मिलेगी। भारतीय कंपनियों के लिए चीन का मार्केट आसान नहीं होगा। आने वाले कुछ वर्षों तक भारतीय फार्मा कंपनियों के लिए बिजनेस में अमेरिकी मार्केट का बड़ा योगदान जारी रहेगा।