परशदेपुर (रायबरेली)। स्थानीय दवा विक्रेताओं में औषधि निरीक्षण विभाग का कोई डर नहीं रहा है। वे अपनी मनमानी पर उतारू हैं। दो दिन पूर्व एक मेडिकल स्टोर को अनियमितता पाए जाने पर सील कर दिया गया था, लेकिन दवा दुकानदार ने सील तोड़कर स्टोर खोल लिया है। जानकारी अनुसार परशदेपुर कस्बे में साकेत नगर चौराहा स्थित जौहरी मेडिकल स्टोर पर छापामारी की गई थी। छापे के दौरान दुकान पर न कोई फार्मासिस्ट मिला और न ही कोई बिल वाउचर। इस पर डीआई दीपक शर्मा ने अग्रिम आदेश तक दुकान को सील करके दवा की बिक्री पर रोक लगा दी। लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक ने अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए अगले ही दिन दुकान की सील तोड़ दी और बाकायदा दवा की बिक्री की जाने लगी। दुकानदार का कहना हैकि उसके सारे कागजात पूरे हैं। नियमानुसार काम किया जा रहा है। वहीं, डीआई का कहना है कि मामला जानकारी में नहीं है। यदि दुकानदार ने ऐसा किया है तो जांच कराकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।