फरीदाबाद (हरियाणा)। सेक्टर 8 के पास नशीली दवाओं का एक बड़ा जखीरा पकड़ा गया है। इसमें लाखों रुपये की प्रतिबंधित दवाएं शामिल हैंं। स्वास्थ्य विभाग ने इस आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ औषधि नियंत्रक अधिकारी करण गोदारा ने बताया कि सूचना मिली थी कि सेक्टर 8 के पास नशीली दवाएं सप्लाई के लिए आ रही हैं। इस पर औषधि निरीक्षक संदीप गहलान व पलवल के औषधि निरीक्षक कृष्ण कुमार गर्ग ने सेक्टर 8 स्थित सूरदास पार्क के पास एक कार को रोका। चेकिंग में पाया गया कि कार में भारी मात्रा में नशीली दवाएं थीं। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के आने पर पूरे कार की तलाशी ली गई। करण गोदारा ने बताया कि ऐसी दवाएं पकड़ी गई हैं, जो कि किसी भी मेडिकल स्टोर पर नहीं बेची जाती। इसके लिए अलग से लाइसेंस लेना होता है। पूछताछ में दोनों की पहचान होडल निवासी विनोद और पलवल निवासी अजित के रूप में हुई। दोनों कोसी कलां से दवा लाकर यहां पर बेचते थे। गोदारा ने बताया कि दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करा उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया।