रावलमंडी (राजस्थान)। स्वास्थ्य व औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने कस्बे के बस स्टैंड के पास अरोड़ा मेडिकोज पर दबिश देकर संदिग्ध दवाइयां व उपकरण बरामद किए हैं। दवा विक्रेता सतपाल अरोड़ा के अवैध तरीके से मेडिकल प्रैक्टिस करने की शिकायत के आधार पर सीएमएचओ के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई। औषधि नियंत्रण अधिकारी डालेश्वरी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ छापा मारा। टीम ने दुकान में रखी दवाइयों की जांच की। इनकी खरीद व विक्रय का रिकॉर्ड जांचा। टीम ने बताया कि मेडिकल संचालक सतपाल अरोड़ा के मेडिकल स्टोर की पहली मंजिल पर डस्टबिन में रखी गर्भपात में उपयोग होने वाली दवाएं मिली हैं। टीम अब जांच करेगी की इस तरह की व अन्य संदिग्ध दवाएं कहां से लाई गई। टीम ने दवा विक्रेता को संबंधित बिल व दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए हैं। अरोड़ा ने होम्योपैथी प्रशिक्षण संबंधी दस्तावेज टीम को दिखाया। इसकी भी जांच की जाएगी। छापे की सूचना मिलते ही कस्बे के दवा विक्रेता सतर्क हो गए। औषधि नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर मिली संदिग्ध दवाओं की विभाग जांच करेगा।