भोपाल। गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में तीन गुटखा कंपनियों के कारखानों पर स्टेट जीएसटी, खाद्य विभाग, बिजली विभाग और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने संयुक्त छापामारी की। टीम ने इन कारखानों में 100 करोड़ से अधिक की मिलावटी सामग्री और गुटखा बनाने की मशीनें जब्त की हैं। मौके पर 500 से ज्यादा बाल मजदूर भी काम करते मिले।
ईओडब्ल्यू एसपी अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि कर चोरी मामले में अलसुबह गोविंदपुरा क्षेत्र स्थित तीन गुटखा कंपनियों में छापामारा की है। इस छापे में कंपनियों में लगभग 5 करोड़ रुपए कीमत का मिलावटी गुटखा पाया गया, जिसे देश के अलग-अलग स्थानों पर भेजने की तैयारी थी। उन्होंने बताया कि कंपनी में लगी मशीन में छेड़छाड़ कर तय सीमा से अधिक उत्पादन कर कंपनी द्वारा टैक्स चोरी भी की जा रही थी। वहीं, बिजली की चोरी करने का मामला सामने आया है। बिजली चोरी कर गुटखा कारखानों में दिन-रात उत्पादन किया गया। बिजली चोरी कितनी हुई है। इसका आकलन भी किया जा रहा है। गौरतलब है कि गोविंदपुरा में गुटखा कंपनियों के खिलाफ गुटखा की खुले बाजार में बिक्री करने की लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों पर ईओडब्ल्यू ने सभी प्रकार की गोपनीय जानकारी एकत्र करने के बाद छापामार कार्रवाई की रणनीति तैयार की थी। गुटखा कारखानों पर की गई संयुक्त कार्रवाई में करीब 500 करोड़ रूपए की कर चोरी करने का मामला भी सामने आया है। छापामार कार्रवाई राजश्री गुटखा, कमला पसंद गुटखा और ब्लैक लेबल गुटखा पर की गई है।