लखनऊ। केजीएमयू में सस्ती दरों पर इम्प्लांट और स्टेंट मिलने शुरू हो गए हैं। केजीएमयू की हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) के तहत खुले स्टोरों पर दवाओं के साथ इंप्लांट भी मिलेंगे। यहां इनकी कीमत 40 से 50 फीसदी तक कम रहेगी।
एचआरएफ के नोडल अधिकारी डॉ अजय सिंह ने बताया कि एचआरएफ के दो नए स्टोर भी खोले गए हैं। पहले लारी कॉर्डियॉलजी में एक स्टोर था। अब यहां दो स्टोर चल रहे हैं। इसके अलावा एक स्टोर सीवीटीएस विभाग में भी खोला गया है। इस तरह कैंपस में कुल 13 मेडिकल स्टोर हो गए हैं। इन स्टोरों पर पीजीआई की तर्ज पर इम्प्लांट दिए जा रहे हैं। इसके तहत मरीज काउंटर पर जमा करेंगे और स्टोर से इम्प्लांट सीधे सर्जरी के लिए पहुंच जाएगा। फिलहाल डेंटल और न्यूरॉलोजी के इम्प्लांट मिलने शुरू हो गए हैं, जबकि ऑर्थोपेडिक्स के इम्प्लांट के लिए प्रक्रिया चल रही है। बताया गया है कि ऑर्थोपेडिक्स में अभी एचआरएफ का स्टोर नहीं है। नया स्टोर खुलने पर मरीजों को सुविधा मिलने लगेंगी।