चंडीगढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर हरियाणा सरकार सतर्क हो गई है। सभी स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी को 31 मार्च 2020 तक बंद कर दिया गया है। इसके अलावा रैलियों, धार्मिक कार्यक्रमों व खेलों में भीड़ जुटाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि भीड़ जुटाने वाले सभी सामूहिक कार्यक्रम आगामी आदेशों तक प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। वहीं, कोरोना को लेकर हर तीन दिनों में समीक्षा की जाएगी। 100 कैंप लगाकर आयुष विभाग मुफ्त दवाएं आवंटित करेगा। सरकार के रोक लगाने के बावजूद अगर कोई रैलियां या प्रतिबंधित कार्यक्रम करता है तो उस पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसमें छह माह की सजा या एक हजार रुपये जुर्माना व दोनों एक साथ किए जाने का भी प्रावधान है।
उच्च शिक्षा निदेशक अजीत बाला जोशी ने सभी कॉलेजों के प्राचार्य व यूनिवर्सिटी के वीसी को पत्र लिखकर कहा है कि सरकार ने कॉलेज, यूनिवर्सिटी को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। आदेशों की पालना करें। शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ पूर्व की तरह ड्यूटी पर रहेगा। वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव महावीर सिंह ने सोनीपत, रोहतक, झज्जर, फरीदाबाद, गुरुग्राम के सरकारी, निजी स्कूल को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। बाकी जिलों के स्कूलों में तय शेड्यूल के अनुसार कार्य होता रहेगा। बोर्ड, वार्षिक व मूल्यांकन परीक्षाओं में ही विद्यार्थियों को हिस्सा लेना होगा। शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक स्टाफ ड्यूटी पर रहेगा। दक्षता विकास व आईटीआई विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने सभी सरकारी निजी आईटीआई व अन्य संस्थानों को 31 मार्च तक बंद रखने का पत्र जारी किया है। विद्यार्थियों को एनसीवीटी, एससीवीटी व अन्य परीक्षाओं में भाग लेने की छूट रहेगी। स्टाफ ड्यूटी पर मौजूद रहेगा। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हर जिले में दो-दो स्पेशल एंबुलेंस का प्रबंध करने, आयुष विभाग द्वारा कैंप लगाकर जागरूकता फैलाने, प्रत्येक जिला को पास के मेडिकल कालेज, जिसमें वेंटिलेटर समेत सभी उपकरण मौजूद हों, से अटैच करने के निर्देश दिए हैं। ताकि किसी भी संदिग्ध का वहां उपचार किया जा सके। विज ने बताया कि 12 मार्च तक कोरोना वायरस का हरियाणा का कोई भी मरीज नहीं है। इटली से आए कुछ नागरिक जो पॉजिटिव पाए गए हैं उनको गुरुग्राम में रखा गया है।
हरियाणा में विदेश यात्रा से लौटे कुल 1754 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 44 लोगों में लक्षण पाए जाने पर उनके सैंपल लिए गए। इनमें से 40 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई तथा 4 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है। यह भी बताया गया कि हरियाणा सरकार ने जिलों में हेल्पलाइन डेस्क 108 स्थापित की है जिस पर कोरोना वायरस बारे सूचना दी जा सकती है। जिन बच्चों को खांसी व जुकाम की शिकायत है, उन बच्चों को माता-पिता स्कूल न भेजें। हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना की जांच के लिए हरियाणा में पीजीआईएमएस रोहतक तथा बीपीएस खानपुर कलां मेडिकल कालेज में दो लैब चुनी गई हैं। इसके अलावा, हरियाणा में मरीजों के इलाज एवं निगरानी के लिए 298 आइसोलेशन वार्ड, जिसमें 1328 बेड बनाए गए हैं। राज्य में क्वारंटाइन के लिए विभिन्न संस्थानों में 219 कमरे और 1040 बेड चिन्हित किए गए हैं। आयुष विभाग द्वारा 100 कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मुफ्त में दवाएं भी आवंटित की जाएंगी।