नई दिल्ली। कोरोना वायरस हर गुजरते दिन के साथ खतरनाक तो हो ही रहा है, नए-नए सरप्राइज भी ला रहा है। शुरुआत में ही जब चीन में इसका पता चला था तो काफी दिनों तक लगा कि यह संक्रामक रोग नहीं है, जो एक शख्स से दूसरे को फैले। अब कोरोना वायरस का एक नया लक्षण भी सामने आ रहा है। लक्षण खांसी, जुकाम, बुखार नहीं, बल्कि पैरों में दिखते हैं। कोरोना वायरस के मरीजों में पैर के अंगूठों में ये नए लक्षण दिख रहे हैं। इस लक्षण को ‘कोविड टोज़’ नाम दिया गया है। ये लक्षण काफी हद तक उन लोगों में दिखने वाले लक्षणों जैसे हैं जो बेहद ठंडे इलाकों में रहते हैं। सर्दियों में उनके पैरों में ऐसे ही निशान दिखते हैं, जिनमें जलन होती है। इटली में ऐसे बच्चों में कोरोना वायरस के और कोई लक्षण नहीं दिखे थे। इस पर बहुत सारे त्वचा रोग विशेषज्ञ काफी दिनों से विचार-विमर्श कर रहे हैं।
सबसे पहले मार्च में ये लक्षण इटली में एक 13 साल के बच्चे में दिखा था। उसके पैर में गहरे रंग का घाव दिखा। शुरुआत में तो माना गया कि उसे मकड़ी ने काटा होगा, क्योंकि निशान काफी हद तक वैसा ही था, लेकिन बाद में कोरोना के और भी मरीजों में ये लक्षण दिखने लगे। अब ये लक्षण अमेरिका में कई कोरोना मरीजों में दिखने लगे हैं, जिसकी वजह से वहां भी डॉक्टर इस पर चर्चा करने लगे हैं। अब कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की पहचान में पैरों के लक्षण भी देखे जा रहे हैं, खासकर बच्चों और जवान लोगों में। कोरोना के मरीज में सिर्फ कफ, बुखार, गला सूखना, थकान महसूस होना, खांसी आना और सांस लेने में तकलीफ के ही लक्षण नहीं दिखते, बल्कि कुछ मरीजों में अचानक कुछ भी ना महकना, टेस्ट गायब हो जाना और आंखें गुलाबी होने जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं।
भारत में अब तक कोरोना वायरस से 24,500 से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 775 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना वायरस ने दुनिया भर में अब तक 28 लाख लोगों को संक्रमित कर दिया है, जबकि 1.95 लाख लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। सबसे बुरी हालत तो अमेरिका की है, जहां पर लगभग 9 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 51 हजार से भी अधिक की मौत हो चुकी है।