खागा। औषधि विभाग की टीम ने कस्बे के कैनाल रोड पर अवैध तरीके से चलाए जा रहे मेडिकल स्टोर युक्त नर्सिंग होम पर छापेमारी कर उसे सीज कर दिया है। मौके से कई प्रतिबंधित दवाएं भी बरामद हुई हंै। इन्हें संदिग्ध करार देते हुए टीम ने इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है। उधर यहां पर भर्ती छह मरीजों को टीम ने सरकारी अस्पताल में उपचार कराने की हिदायत पर छोड़ दिया।
औषधि निरीक्षक विनय कृष्ण व क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविशेखर कुशवाहा ने पुलिस फोर्स के साथ आईजीआरएस में मिली शिकायत के आधार पर कैनाल रोड स्थित पंकज पाल के मेडिकल स्टोर युक्त नर्सिंग होम में छापामारी की। मेडिकल स्टोर के साथ ही भूतल पर अवैध रूप से नर्सिंग होम का भी संचालन पाया गया। भर्ती मरीजों को तत्काल एक-एक करके बाहर निकाला गया। बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर युक्त नर्सिंग की सूचना टीम ने सीएमओ डा. उमाकांत पांडेय को भी दी। मेडिकल स्टोर में दो दवाएं प्रतिबंधित श्रेणी की मिली। संदिग्ध मानक वाली दवाओं को सीज करने के साथ ही जांच हेतु नमूना प्रयोगशाला भेजा गया। औषधि निरीक्षक ने बताया कि उन्हें तो अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालन की शिकायत मिली थी, जांच में मेडिकल स्टोर के साथ नर्सिंग होम भी अवैध पाया गया। इसकी सूचना सीएमओ को दी गयी है। निजी नर्सिंग होम के लाइसेंस और मानक जांच अधिकारी डा. एसपी जौहरी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि छापेमारी की कार्रवाई में अवैध रूप से नर्सिंग होम का संचालन पाया गया है। वह खुद पूरे प्रकरण की जांच कराएंगे और बिना पंजीकरण के नर्सिंग होम संचालन का मुकदमा दर्ज कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे।