मेरठ। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में दौराला सीएचसी प्रभारी डॉक्टर प्रशांत कुमार टीम के साथ पहुंचे और लोगों का हाल जाना। टीम ने क्वारंटाइन लोगों के सैंपल लेने की बात कही। जिसपर हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाते हुए शांत कराया। टीम ने 11 लोगों के सैंपल लिए हैं।
पंजाब और हरियाणा से एक सप्ताह पूर्व कस्बे पहुंचे मजदूरों को राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर रखा गया है। सेंटर में 11 परिवारों के लगभग 100 लोग क्वारंटाइन किए गए है। शुक्रवार को दौराला सीएचसी प्रभारी टीम के साथ क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे और लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर सैंपल लेने की बात कही। जिस पर क्वारंटाइन लोगों ने रोजे के बाद सैंपल देने की बात कहते हुए विरोध कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाते हुए शांत कराया और सभी के सैंफल कराए। डॉक्टरों की टीम ने देवबंद से जारी फतवे का हवाला देते हुए समझाया। तब जाकर मौजूद लोग सैंपल देने के लिए तैयार हुए। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि लोगों ने रोजा रखा होने की बात कहते हुए विरोध किया था। समझाने पर लोग मान गए और सभी परिवारों से एक व्यक्ति का सैंपल लिया गया।कुल 11लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।