आगरा। आगरा में एक और थोक दवा कारोबारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है। इसके बाद फव्वारा थोक दवा बाजार की दुकानें बंद की दी गई। थोक दवा बाजार के कारोबारी और उनके संपर्क में आने वाले 12 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। कुछ संदिग्ध हैं, उनके सैंपल लिए गए हैं। बता दें कि आगरा के फव्वारा पर थोक दवा का बाजार है। यहां बोहरे राम गोपाल मार्केट के थोक दवा कारोबारी की दुकान पर काम करने वाले सिकंदरा क्षेत्र के कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद थोक दवा कारोबारी, उनकी दुकान पर काम करने वाले और उनके परिजनों की जांच की गई। इसमें थोक दवा कारोबारी के बेटे, पुत्रवधू, कर्मचारी सहित छह में कोरोना की पुष्टि हुई थी, उनकी दुकान के सामने रहने वाले एक और थोक दवा कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, इसके बाद कर्मयोगी कमला नगर में रहने वाले थोक दवा कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। अब बोहरे राम गोपाल मार्केट के शमसाबाद रोड निवासी 42 साल के थोक दवा कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह करीब 12 दिन से अपनी दुकान पर नहीं आ रहे थे, घर पर ही थे, सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। एक के बाद एक थोक दवा कारोबारियों के पॉजिटिव आने के बाद थोक दवा की दुकानें नहीं खुली हैं।