पिछले दिनों हुए एक शोध में सामने आया था कि पुरुषों का स्पर्म काउंट बहुत तेजी से घट रहा है। ऐसा विश्व के किसी क्षेत्र विशेष में नहीं हो रहा है बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। दरअसल हमारे जीवन में तनाव का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसका हानिकारक प्रभाव हमारी प्रजनन क्षमता पर भी पड़ता है। इस कारण कुछ महिलाओं में गर्भ ना धारण कर पाने की समस्या हो जाती है तो कुछ पुरुषों में स्पर्म काउंट घट जाता है। इस कारण वे पिता बनने का सुख नहीं ले पाते हैं। यहां जानते हैं इस दिशा में किन तरीकों से स्थिति को संभाला जा सकता है…
जब इसके कारणों पर गौर किया गया तो लगभग सभी क्षेत्रों में इसके कारण के रूप में गलत लाइफस्टाइल का चलन सामने आया। इसमें सोने-जागने से लेकर फिजिकल वर्क ना करने और गलत डाइट का सेवन करने जैसी बातें मुख्य कारणों के रूप में सामने आईं। अर्थात एक तो यह बात पूरी तरह साफ है कि अपनी प्रजनन क्षमता को बनाए रखने के लिए हमें स्वस्थ जीवनशैली को अपनाना होगा। साथ ही स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उच्च गुणवत्ता का भोजन करना होगा।
हेल्थ एक्सपर्ट्स की राय
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंफर्टिलिटी का सामना कर रहा कोई पुरुष एक निश्चित मात्रा में और सीमित समय तक फिश ऑइल के कैप्सूल्स का सेवन करे तो उसे स्पर्म काउंट बढ़ाने में सहायता मिल सकती है। लेकिन यह कार्य किसी चिकित्सक की परामर्श के बाद ही होना चाहिए। ताकि सेहत पर किसी भी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव ना हो सके और इन कैप्सूल का पूरा लाभ लिया जा सके।
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति सही डोज और डायट के साथ फिश ऑइल कैप्सूल लेता है तो उसके पिता बनने की संभावना पहले की तुलना में दोगुना हो जाती है।  क्योंकि फिश ऑइल में ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में होता है। यह फैटी एसिड स्पर्म सेल्स को सेहतमंद बनाने का काम करता है, इससे सीमन और स्पर्म काउंट दोनों में वृद्दि होती है।
इतना ही नहीं, फिश ऑइल के सेवन से टेस्टिकल्स का साइज भी बढ़ाया जा सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, पुरुषों की प्रजनन क्षमता बढ़ाने में फिश ऑइल सप्लिमेंट्स के प्रभाव से जुड़ी कई अलग-अलग रिसर्च में यह बात सामने आई है कि ओमेगा-3 फैटी एसिड पुरुषों को इंफर्टिलिटी की समस्या से निजात दिलाने में सहायक है।