झिंझाना (शामली)। पुलिस ने हरियाणा बार्डर पर एक कार से पौने छह लाख रुपए कीमत की प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार हरियाणा बार्डर पर झिंझाना क्षेत्र के बिड़ौली चेकपोस्ट प्रभारी देवेंद्र शर्मा को सूचना मिली कि कार में कुछ लोग प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी कर हरियाणा ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर औषधि निरीक्षक संदीप कुमार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घेराबंदी कर कार से दो युवकों को पकड़ लिया। चेकिंग के दौरान कार से करीब 30 हजार प्रतिबंधित नशे की टेबलेट बरामद हुईं। इन दवाओं से संबंधित लाइसेंस भी नहीं मिला। झिंझाना थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी साहिल शेट्टी और जितेंद्र करनाल (हरियाणा) के निवासी हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।