मऊ। मदनपुरा मोहल्ले में एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे आइसोलेशन के लिए लेने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में अर्बन फार्मासिस्ट को गंभीर चोटें आईं।
जानकारी अनुसार मदनपुरा निवासी युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम एंबुलेंस से युवक को लेकर परदहां एल-1 में भर्ती कराने चल दी। इधर, मौके पर स्वास्थ्य विभाग की दूसरी डॉ. एके खान तथा फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार दूबे के नेतृत्व में उसके परिजनों को क्वारंटाइन तथा जरूरी एहतियात के बारे में बता रही थी। तभी वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने टीम पर ईंट-पत्थरों, लाठी-डंडों से हमला कर दिया। टीम के सदस्यों ने बताया कि कुछ हमलावरों के हाथों में चाकू भी देखे गए। स्वास्थ्यकर्मी अभी कुछ समझ पाते तब तक दोनों को सैकड़ों लोगों ने घेेर लिया और मारने-पीटने लगे।
डॉ. एके खान ने बताया कि अभी हम लोग युवक के परिजन से बात ही कर रहे थे कि लोगों ने हमला कर दिया। हम लोग किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले तो भीड़ ने धारधार हथियार लेकर दौड़ा लिया। इसमें फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार दूबे को सिर में चोट आई है। घायल प्रमोद ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार ही टीम कार्य कर रही थी। पाजिटिव युवक के परिजनों को क्वारंटाइन करने की बात पर सभी भडक़ गए और मौजूद सैकड़ों लोगों ने हमला कर दिया। हम लोग वहां से भागने लगे, तभी मेरे हाथ व सिर में चोट लग गई और मैं वहीं पर गिर गया। पीछे आ रही भीड़ में कई के हाथों में धारदार हथियार थे। सूचना मिलने पर मौके पर गई पुलिस घायल को थाने लेकर आई। वहां मुकदमा दर्ज किया गया तथा घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।