जमशेदपुर। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड से भारी लापरवाही का मामला सामने आया है। कोविड वार्ड में भर्ती एक मरीज का आरोप है कि बीते सप्ताह उसे खांसी हो रही थी। उसने चिकित्सकों से संपर्क किया तो उसे कफ सिरप देने को कहा गया, लेकिन नर्सों ने उसे कफ सिरप के स्थान पर तारपिन का तेल दे दिया। यह तो गनीमत रही कि तारपीन के तेल पर मरीजों की नजर पड़ गई और उसे पीने से इनकार कर दिया, अन्यथा कोई बड़ी स्वास्थ्य हानि हो सकती थी।
अस्पताल प्रबंधन ने यह मामला संज्ञान में आने पर जांच बैठा दी है। कोविड वार्ड में मरीजों के बेड तक कफ सिरप जैसी बोतल में भरकर तारपिन का तेल कैसे पहुंचा, इस बारे में वार्ड में तैनात नर्स व कर्मचारियों का कहना है कि कफ सिरप जैसी बोतल में ही तारपिन का तेल होने की वजह से वे समझ नहीं पाए। बता दें कि एमजीएम में तारपिन का तेल मरीजों के ड्रेसिंग करने में इस्तेमाल किया जाता है। एमजीएम के कोविड वार्ड में फिलहाल 71 मरीज भर्ती है। एमजीएम के उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जा सकेगा।