बरेली (उत्तर प्रदेश)। ड्रग विभाग और एफएसडीए की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर बड़ी बमनपुरी के ग्लोबल फार्मा नामक दवा कंपनी पर छापामारी की और भारी संख्या में एक्सपायरी डेट की दवाइयां बरामद की हैं। जांच में पता चला कि मल्टीविटामिन, खांसी के सिरप, एंटीबॉयोटिक दवा, आई ड्राप से लेकर कॉस्मेटिक क्रीम और साबुन के पैकिंग लेबल को बदलकर एक्सपायर वस्तुओं को बेचने का गोरखधंधा किया जा रहा था। टीम ने छानबीन के बाद 21 तरह की दवा और रैपर सील किए हैं। ड्रग आयुक्त संजय कुमार के अनुसार दवाओं के एक्सपायरी होने के बाद उन्हें स्टोर किया जा रहा था। मौके से बरामद रैपर नई तारीखों के थे। कई दवाओं के रैपर हटाने के बाद सामने आया कि वहां रैपर बदले जा रहे थे। बरेली मंडल के सहायक ड्रग आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि ऐसी दवा खाने के बाद मरीज की जान पर भी बन सकती है। सामान्य बीमारी में फायदा नहीं होने से मरीज परेशान हुए होंगे। इस दुकान की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।