रतिया। घग्गर नदी के किनारे भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां फैंके जाने से आसपास के लोगों में रोष फैल गया। उन्होंने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शीघ्र ही टीम बनाकर मौका स्थल पर भेज कर मामले की जांच की जाएगी।मिली जानकारी के अनुसार घग्गर नदी किनारे रहने वाले कुछ लोगों ने देखा कि घग्गर नदी के किनारे पर भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां गिरी हुई हैं। इसके चलते आसपास रहने वाले लोगों में रोष फैल गया। लोगों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी।
आसपास रहने वाले अवतार सिंह, मुख्तियार सिंह, कृष्ण, भोला सिंह आदि का कहना था कि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी मेडिकल संचालक द्वारा अपनी दुकान की एक्सपायरी दवाइयां घग्गर किनारे फैंकी गई है।इन लोगों का कहना है कि जाने अनजाने में अगर इस दवाई को कोई बच्चा या पशु खा ले तो जान माल का नुकसान हो सकता है। इन दवाइयों को बायोवेस्ट के तहत डिस्पोज करना चाहिए था। इन लोगों ने मांग की कि जिसने भी यह लापरवाही बरती है, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए।