नई दिल्ली। दर्द निवारक एक दवा की गलत मार्केटिंग के मामले में अमेरिका की दवा बनाने वाली कंपनी पर्ड्यू फार्मा एलपी (Purdue Pharma LP) को दोषी करार दिया गया है। कंपनी ने 8.3 अरब डॉलर का जुर्माना देना स्वीकार कर लिया है। दरअसल, दर्द निवारक दवा OxyContin की लत से opioid महामारी को बढ़ावा मिलने का आरोप है।
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि कंपनी के मालिक अरबपति सैकलर परिवार के सदस्य न्याय विभाग में निपटारा के लिए 225 मिलियन डॉलर का भुगतान करेंगे। न्यूयॉर्क के बैंकक्रप्सी अदालत में दाखिल एक समझौते के अनुसार, यह समझौता संघीय सरकार की आपराधिक और सिविल जांच का समाधान करता है। हालांकि न्यूयॉर्क और मैसाचुसेट्स सहित राज्यों द्वारा जांच जारी रहेगी। इस निपटान समझौते से कंपनी को पिछले दावों से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी, जिसने OxyContin के मार्केटिंग के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट को जन्म दिया. फिर भी कंपनी को स्थानीय और राज्य के अधिकारियों के हजारों नागरिक दावों का सामना करना पड़ेगा, जिसके लिए पर्ड्यू ने अलग से 10 बिलियन डॉलर का समझौता करेगी। सरकारें पर्ड्यू से भरपाई की मांग कर रही हैं, जिसने इस संकट से निपटने के लिए खर्च किए हैं।