छपरा। अब बिना लाइसेंस व फिजिशियन सैंपल की दवा बेचने वाले को खैर नहीं है । औषधि विभाग वैसे दुकानदारों पर नजर रख रही है जो बिना लाइसेंस के छोटे-छोटे बाजारों पर दवा की दुकानें चला रहे हैं। गुरुवार को जिला औषधि सहायक नियंत्रण सरिता कुमारी के निर्देश पर औषधि विभाग के निरीक्षकों की एक टीम ने नगरा बाजार में चल रही शिवम मेडिकल हॉल में छापेमारी की जिसमें दवा दुकानदार से लाइसेंस की मांग की गई।

दुकानदार ने लाइसेंस को नहीं दिखाया। उसके बाद औषधि विभाग के निरीक्षकों को और शंका बढ़ गई। जांच में दवा दुकान बिना लाइसेंस की निकली जो अवैध रूप से चल रही थी। दवा दुकान से कुल 45 प्रकार की दवा को टीम ने जब्त किया। जब्त की गई दवा की कीमत 52 हजार रुपये बताई गई है। कुछ संदिग्ध दवाओं को भी सील किया गया है जिसे जांच के किये भेजा जाएगा। नगरा थाना में संचालक धनंजय कुमार नगरा के टोला के विरुद्ध शिकायत दर्ज करा दी गयी है व आगे की कार्रवाई जारी है।

जांच टीम में ड्रग इंस्पेक्टर शशि भूषण कुमार व अभय शंकर शामिल थे। टीम के द्वारा बताया गया कि अवैध रूप से चल रही दवा दुकान के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। जिला प्रशासन की ओर से भी बिना लाइसेंस की दवा दुकान चलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश मिला है। उधर नगरा में हुई करवाई से बिना लाइसेंस के दवा दुकान चलाने वालों में हड़कंप मच गया है।