मधवापुर। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने बिहारी बाजार के एक दवा दुकान में छापेमारी के दौरान नशीली दवाओं के साथ दुकान चला रहे संचालक को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई मधवापुर पुलिस ने सोमवार को की है। मद्य निषेध कंट्रोल रूम पटना की सूचना पर श्रवण झा की दुकान में यह कार्रवाई की गयी। गिरफ्तार आरोपी का नाम संजय झा बताया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उस दुकान में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बेची जा रही है। दुकान से कुछ प्रतिबंधित दवा व एमएल की 67 पीस सिरिंज भी जब्त किया गया। इस कार्रवाई के मौके पर मधवापुर थानाध्यक्ष गया सिंह के साथ एसएसबी इंस्पेक्टर टुन्ना सिंह, मेडिकल अफसर डॉ. सूरज प्रकाश, दंडाधिकारी सीओ रामकुमार पासवान मौजूद थे