कानपुर। शहर में कई मेडिकल स्टोर संचालक धड़ल्ले से शेड्यूल एच यानी नारकोटिक्स की दवाएं बेच रहे हैं। कल कानपूर के एक केमिस्ट पर कार्रवाई के बाद दर्ज विभाग का बड़ा बयान सामने है। उनका कहना है कि मेडिकल स्टोर संचालक और औषधि विभाग की सांठगांठ से नशे की दवाएं बिक रही हैं। इन दवाओं को बिना डाक्टर के पर्चे पर बेचा ही नहीं जा सकता है। इनकी बिक्री करने वाले संचालकों को अलग रजिस्टर रखना होता है, जिसमें मरीज का नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज किया जाता है। हर माह उसकी सूचना खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को देनी होती है। अगर मेडिकल स्टोर संचालक चाह लें तो नशे की एक गोली भी नहीं बिक सकती है।
नशीली दवाएं बेचने पर मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस : बिना डाक्टर के पर्चे के नशीली दवाएं बेचने वाले सुजातगंज स्थित ओम मेडिकल स्टोर को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्या ने बंद करा दिया है। स्टोर के संचालक श्याम नगर निवासी ईश्वर प्रसाद द्विवेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उसे अपना पक्ष रखने के लिए तीन दिन का समय मिला है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर स्टोर संचालक का लाइसेंस निलंबित किया जाएगा। संदेश मौर्या ने बताया कि मेडिकल स्टोर में बिना पर्चे के शेड्यूल एच की दवाएं बेची जा रहीं थीं। पुलिस ने भारी मात्रा में नारकोटिक्स की दवाएं बरामद की हैं।