बिहार : यूपी और बिहार की सीमा पर बने चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ है.
उत्पाद विभाग की टीम ने जांच के दौरान 150 कार्टन कफ सिरप जब्त कर लिया. मौके से एक तस्कर भी गिरफ्तार किया गया है.
कुल कफ सिरप की 15 हजार 680 बोतलें मिली, जिसकी कीमत 27 लाख 44 हजार रुपए आंकी गई है.
तस्कर की पहचान हरेन्द्र कुमार के रूप में हुई. वह यूपी के हाथरस जिले के मुरसौल थाना क्षेत्र के भरतवा गांव का निवासी है.
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह यूपी की ओर से आने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही थी.
जांच के दौरान एक ट्रक को शक के आधार पर रोका गया. तलाशी के दौरान क्रॉकरी के सामानों में 150 कार्टन प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप बरामद हुई.