मनीमाजरा : जिला अपराध शाखा द्वारा पकड़े गए नशे के सौदागर ने मनीमाजरा थाना के हवालात में आत्महत्या करने का प्रयास किया. आरोपी ने अपना सिर दीवार से फोड़ लिया.
पकड़े गए आरोपी की पहचान धर्मराज के रूप में हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया. आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
आरोपी के पास से पुलिस को 60 नशे को इंजेक्शन और दो किलो गांजा बरामद हुआ था. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.