सीधी : मध्यप्रदेश पुलिस ने पांच लाख रूपये मुल्य की नशीली कफ सिरप बरामद की है। इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप के पुलिस की संयुक्त ने छापेमारी के दौरान पकड़ा है। सिरफ बेचने की फिराक आरोपी दो कार में जा रहे थे। इस कार्रवाई के बाद से नशीली कफ सिरप बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के परिवहन विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को सफलता मिली है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग की कार्रवाई की और एक स्कार्पियो एवं एक सफारी गाड़ी से सिरप बरामद किया. इस दौरान आरोपियों के पास कोई कागजात नहीं मिले।
गाड़ी के अंदर 18 कार्टून में कुल 2880 शीशियां नशीली कफ सिरफ बरामद हुई, जिसकी कीमत 5,0,4000 रुपये आंकी गई है।