अमृतसर : अमृतसर के गांव मुच्छल में लोगों ने नशा तस्करों व खरीदने वालों का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है। रविवार को गांव वालों ने 2 व्यक्तियों को नशा खरीदते हुए पकड़ा और फिर पीटा।

ग्रामीणों ने कहा कि कोई गांव में नशा खरीदने या बेचने आता है तो उसे पकड़ कर पीटा जा रहा है। .

इनका कहना है कि नशीली गोलियों का पत्ता 200 रुपए में मिल जाता है। यही कारण है कि दूसरे गांवों के लोग भी नशा लेने मुच्छल में आते हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन को सियासत के दबाव में कुछ नहीं दिखता।

गौरतलब है कि बीते कुछ सालों में गांव मुच्छल में नशीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। अब गांव वालों ने इकट्‌ठे होकर मता डाला है और नशा तस्करों व खरीदने वाले, दोनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

गांव के बलबीर सिंह मुच्छल ने कहा कि नशा बेचने व खरीदने वालों के साथ-साथ गांव वाले उस व्यक्ति का भी बायकॉट करेंगे जो इनका सहयोग करेगा या साथ चलेगा।