औरैया। कानपुर में एक घर में सूचना के आधार पर सीएचसी अधीक्षक और पुलिस ने मिलकर छापा मारा। इस दौरान पुलिस को घर से भारी मात्रा में सरकारी दवाएं बरामद हुईं। इस दौरान एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी अनुसार मंगलवार को बिधूना सीएससी अधीक्षक डॉ.सिद्धार्थ वर्मा को रात में सूचना मिली कि वसई गांव के एक घर में किसी जनपद की सरकारी दवाएं रखी हैं, जिसे एक झोलाछाप इलाके बेच रहा है।

इस जानकारी के आधार पर तुरंत् कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। इस दौरान सूचना सही मिलते हुए उस घर में सरकारी दवाएं भारी मात्रा में मिलीं।

सीएचसी अधीक्षक ने अपनी टीम लगाकर दवा के सैंपल ले लिया और नाम व तादात की सूची तैयार करने का काम शुरू कराया है। दवाओं का मिलान होने के बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।