उन्नाव। जिले में नर्सिंग होम के संचालक बिना लाइसेंस के ही मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहे हैं। अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम में खुले मेडिकल स्टोर भी औषधि विभाग में पंजीकृत नहीं है।
वहीं इस मामले में औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने बताया कि ऐसी कई शिकायत मिल रही है। मेडिकल स्टोर की जांच कराई जाएगी। बिना लाइसेंस संचालन मिला तो कार्रवाई होगी।
ऐसे में यह मेडिकल स्टोर मरीजों को महंगी दवाएं बांट रहे हैं औऱ मोटी कमाई करते हुए मरीजों की जेब ढीली कर रहे हैं।
बता दें कि नर्सिंग होम में डॉक्टर पर्चे पर सिर्फ ऐसी दवाएं लिखते हैं, जो सिर्फ संबंधित मेडिकल स्टोर पर ही मिलती हैं। प्राइवेट अस्पताल में मेडिकल स्टोर के लिए औषधि विभाग की स्वीकृति और लाइसेंस लेना जरूरी है।
अधिकांश नर्सिंग होम संचालक मेडिसिन रूम की आड़ में मेडिकल स्टोर का संचालन कर मोटी कमाई कर रहे हैं।