कोटा. राजस्थान के कोटा में मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने सूचना के आधार पर एक गोदाम पर छापा मारते हुए लगभग एक करोड़ का मादक पदार्थ बरामद किया है।
जानकारी अनुसार विशेष अभियान के तहत चितौडगढ़ के निवारक दल ने सूचना के आधार पर जालोर जिले के सांचोर में एक दवा गोदाम से 179.23 कि. ग्राम अवैध मन:प्रभावी एवं मनोत्तेजक पदार्थ बरामद किया।
इसकी कीमत एक करोड़ रूपये आंकी गई है। उप नारकोटिक्स आयुक्त विकाश जोशी ने बताया कि छापेमारी के दौरान गोदाम से 469609 अवैध मादक पदार्थ मिला। निवारक दल ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मनोज भाई को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।