उत्तराखंड : उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस ने नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। औषधि निरीक्षक मौके ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दिया है।
जानकारी अनुसार सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल थाने पर तैनात उप निरीक्षक अर्जुन सिंह क्षेत्र में गश्त पर थे। राजा बिस्कुट चौक पर पहुंचे तो मुखबिर ने बताया कि दो युवक गत्ते की पेटियों में नशीली दवाएं लेकर डैंसो चौक पर आने वाले हैं।
इसकी सूचना ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती को भी दी गई और वह मौके पर पहुंच गईं। कुछ ही देर में दो युवक आते हुए दिखाई दिए । वे मेडिकल स्टोर पर सप्लाई देने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया।
पुलिस ने पेटियों में से नशीली दवाएं बरामद किया । उसमें 150 इंजेक्शन और एक हजार कैप्सूल थे। पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल और दिनेश के रूप में हुई । ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि आरोपी दवाओं का लाइसेंस नहीं दिखा।