नई दिल्ली : दिल्ली एम्स में ब्रेन डेड 45 वर्षीय ऑटो चालक के परिवार ने उनके अंगदान का फैसला लिया, जिससे चार लोगों को नया जीवन मिल गया।

एम्स के एक डॉक्टर ने कहा कि कारू सिंह अपनी बेटी की शादी के लिए रिश्ता देखने के संबंध में 30 जून को बिहार से दिल्ली आये थे।

डॉक्टर के मुताबिक, सिंह एक जुलाई को अपने एक रिश्तेदार के घर की छत से गिर गये और उन्हें देर रात एम्स के ट्रामा सेंटर लाया गया और कुछ ही घंटों बाद उन्हें दिमागी तौर पर मृत घोषित कर दिया गया।

डॉक्टरों और ‘ऑर्गन रिट्रीवल बैंकिंग ऑर्गनाइजेशन’ (ओआरबीओ) के प्रत्यारोपण समन्वयकों द्वारा सूचित किए जाने के बाद परिवार ने अंगदान का फैसला किया। दो जुलाई को अंगदान की प्रक्रिया की गई।

ओआरबीओ की प्रमुख डॉ आरती विज ने बताया कि अंगदान के बाद एम्स में मृतक का हृदय एक 40 वर्षीय महिला में प्रतिरोपित किया गया और 62 वर्षीय व्यक्ति को यकृत दिया गया जबकि 56 वर्षीय व्यक्ति का एक किडनी प्रत्यारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि एक किडनी राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती 37 वर्षीय महिला को उपलब्ध करायी गयी।