बिहार : राजधानी पटना में उत्पाद विभाग ने कफ सिरप की शीशी में अंग्रेजी शराब भरकर बेचने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर ने शराब के खेत के भंडारण के लिए ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रोशन कोऑपरेटिव सोसाइटी में किराए पर मकान लिया हुआ था।

जानकारी के अनुसार गोदाम से शराब भरी कफ सिरप की बोतलों में बोतलों के दर्जनों कार्टन मिले हैं। उनमें से 15,130 शीशी में 1513 लीटर अंग्रेजी शराब भरी हुई बरामद हुई है।

आरोपी की पहचान सुरेश प्रताप के रूप में हुई है। पुलिस ने मकान को सील कर दिया गया है। वह 100ml की कफ सिरप की बोतल को ₹200 में बेचता था।

उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त किशोर कुमार साह ने बताया कि कफ सिरप की बोतल में अंग्रेजी शराब की तस्करी करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने रोशन कोऑपरेटिव सोसाइटी स्थित एक मकान में छापेमारी की। मकान से कफ सिरप की 15130 शीशियां बरामद हुई हैं जिनमें अंग्रेजी शराब भरा हुआ था।