हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में पुलिस की टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

विशेष अन्वेषण शाखा के प्रभारी एएसआई महिपाल व मुख्य आरक्षी राकेश ठाकुर में अपनी टीम के साथ सूचना पर कार्रवाई करते हुए मनीष तोमर को गिरफ्तार किया है।

उसके पास से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वहीं दूसरे मामले में एक बाइक सवार व्यक्ति फिरोज आलम के कब्जे से प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल के 12 डिब्बे बरामद किए हैं, जिसमें कुल 1723 कैप्सूल है ।