बिहार की राजधानी पटना में 17 सौ से अधिक अस्पताल सड़क और रिहायशी इलाकों में अपना मेडिकल वेस्ट फेंक रहे हैं। यह कचरा लोगों की जीवन को नर्क बना रहा है।
सड़क पर फेंके जाने वाले अस्पतालों से निकलने वाले कचरे का निष्पादन बैरिया स्थित मेडिकल कचरा प्लांट में नहीं हो पा रहा है। आईजीआईएमएस मॉनिटरिंग इकाई मेडिकल कचरा निस्तारण के लिए पटना और आसपास के 3541 बताने वाले से संबंध है ।
सरकार ने आईजीआईएमएस को कचरा निस्तारण के लिए मॉनिटरिंग इकाई बनाया है। एजेंसी संगम 1711 अस्पताल से निकलने मेडिकल कचरे को नष्ट किया जाना है।
एजेंसी के बिहार प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि मात्र 18 से अस्पताल से निकले कचरे का निस्तारण उन्हें मिला है। बल्कि से 1748 अस्पतालों का निस्तारण कैसे हो रहा है इसकी कोई जानकारी नहीं है।