पूर्वांचल के एम्स कहे जाने वाले सर सुंदरलाल चिकित्सालय आईएमएस बीएचयू में मंगलवार की दोपहर बिजली गुल होने के बाद करीब 2 घंटे तक अंधेरा छाया रहा। आईएमएस परिसर में बने डॉ उषा सिंह लाइफ में तो मरीजों ने अपने मोबाइल की रोशनी दिखाई तब जाकर उनका ब्लड सैंपल लिया गया।
इस दौरान सभी को मोबाइल की रोशनी के बीच काम करना पड़ा। इसी रोशनी में उन्हें जांच की रिपोर्ट भी लेनी पड़ी।
बिजली जाने के बाद ना तो जनरेटर ही चलाया गया नहीं कोई अन्य कदम उठाए गए। पहले तो लोग बिजली के आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब बिजली नहीं आई तो, यहां काउंटर पर तैनात कर्मियों ने लोगों से उनके मोबाइल की लाइट जलाने को कहा और काम शुरू कराया।
दोपहर करीब 2:00 बजे की कटी बिजली 4:00 बजे आई। इस बारे में पूछे जाने पर आई एम एस निदेशक प्रोफेसर एसके सिंह ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। कुछ मरम्मत का काम चल रहा है, जिस कारण बिजली में गड़बड़ी हो सकती है। ब्लड सैंपल सुरक्षित जमा करना संबंधित विभाग के लिए जरूरी है