यूपी के उन्नाव में 22 निजी अस्पतालों के रिनुअल को रद्द कर दिया गया है। इनमें किसी में भी आग से बचाव के इंतजाम नहीं मिले हैं।
अग्निशमन विभाग की एनओसी ना होने पर सीएमओ ने यह कार्यवाही की। उन्होंने संचालक को नर्सिंग होम बंद करने का नोटिस जारी किया है।
सीएमओ ने बताया कि अगर संचालन होते पाया गया तो, एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। निजी अस्पतालों के रिनुअल की प्रक्रिया ऑनलाइन होने के साथ अस्पतालों का संचालन करना अब और भी कठिन हो गया है।
अस्पतालों को हर साल होने वाले नवीनीकरण की प्रक्रिया के क्रम में इस साल 108 अस्पतालों ने आवेदन किया था।
इसके बाद जांच में 22 अस्पताल पाए गए जिनके पास फायर एनओसी लगाना तो दूर आग से बचाव के उपकरण तक नहीं लगाए गए हैं।